श्रीनगर। अपने जन्मदिन पर केक काटकर पार्टी तो हर कोई करता है। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता एवं बामसु की प्रधान सुधा कंडारी ने जन्मदिन पर रक्तदान कर अपने जन्मदिन को जहाँ खास बना दिया वहीं जागरूकता की मिशाल कायम की। साथ ही इनके पति प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्रीनगर के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने भी अपनी पत्नी के जन्मदिन पर खुद भी रक्तदान किया।
दोनों पति पत्नी ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। जन्मदिन के अवसर पर पति पत्नी द्वारा रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्त दान के लिए प्रेरित किया गया।
वासुदेव कंडारी बताते हैं कि उन्होंने अभी तक जरूरतमंद लोगों के लिए 33 बार रक्तदान किया है। उनसे ही प्रेरणा लेकर उनकी पत्नी सुधा कंडारी भी रक्तदान के लिए प्रेरित हुई। वह भी पूर्व में कई बार रक्तदान कर चुकी हैं। आज अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने और उनके पति ने रक्तदान करने का निर्णय लिया। रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करना बेहद पुण्य का कार्य है। आपका किया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के काम आता है।