श्रीनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जारी स्थानांतरण आदेशों के तहत इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर का चार्ज संभाला। वहीं अभी तक श्रीनगर कोतवाली का चार्ज संभाल रहे इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान अपने नये कार्य क्षेत्र लैंसडाउन के लिए रवाना हो गए। उनके और उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के स्थानांतरण पर विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों और पुलिस के जवानों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कोतवाली श्रीनगर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान साथी पुलिस जवानों ने कहा की इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता के मन में मित्र पुलिस की भावना को प्रबल किया। वैश्य समाज सामाजिक संगठन ने उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट किया। संगठन के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल ने उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया। व्यापार सभा एवं लायंस क्लब द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया। श्रीनगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी पौड़ी में सेवाएं देने से पूर्व कोतवाली ऋषिकेश, उधम सिंह नगर, लाल कुआं, रामनगर व देहरादून में सेवाएं दे चुके हैं।