श्रीनगर। जनपद पौड़ी के पुलिस महकमे में मंगलवार को बड़े स्तर पर तबादले किये गए। जनपद के कई चौकी व थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की ओर से स्थानांतरण आदेश जारी हो गए हैं। पुलिस लाईन पौड़ी के निरीक्षक रवि सैनी को श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की नई जिम्मेदारी मिली है। वहीं श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान का स्थानांतरण कोतवाली लैंसडाउन हो गया है। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि श्रीनगर को अपराध मुक्त व नशा मुक्त रखने के लिए मेरे व मेरी टीम द्वारा हर संभव प्रयास किए गए और इसमें काफी सफलता भी मिली। स्थानांतरण एक विभागीय प्रक्रिया है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन मणिभूषण श्रीवास्तव का स्थानांतरण कोटद्वार के प्रभारी निरीक्षक के लिए हुआ है। निरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाया गया है। उ.नि.ना.पु. ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी, रिट सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर आएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादले भी किये गए हैं।