श्रीनगर। ईसीएचएस पालीक्लिनिक दिल्ली के ऑफिस इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कुमार द्वारा स्टॉप टीयर्स और एकाम कंपनी को प्रसंशा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है | चिकित्सालय को मल्टी स्पेशिलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु स्टॉप टीयर्स और एकाम कंपनी द्वारा चिकित्सा उपकरण भेंट किए गए। जिसके लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स द्वारा काफी समय से पहाड़ों के विकास के लिए स्वच्छता, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण, जागरूकता और सोलर के क्षेत्र में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।
स्टॉप टीयर्स के संस्थापक प्रमोद बमराडा ने बताया कि लोधी रोड नई दिल्ली स्थित ईसीएचएस पालीक्लिनिक में कुछ चिकित्सा उपकरणों की कमी के बारे में उन्हें पता चला। स्टॉप टीयर्स के निवेदन पर स्टॉप टीयर्स कंपनी द्वारा सराहनीय पहल करते हुए अपने सीएसआर फण्ड से चिकित्सालय को जरूरी चिकित्सा उपकरण भेंट किये गए। जिनमें मल्टीपारा मॉनिटर, स्ट्रक्चर, डेंटल चेयर पोर्टेबल, सिंगल ड्रम आटोक्लेव, बिफसिस देफिब्रिल्लाटर , पोर्टेबल स्ट्रेचर , व्हील चेयर , नेबुलिज़ेर मशीन आदि चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये गये । इस सराहनीय योगदान के लिये एकाम कंपनी और स्टॉप टीयर्स संस्था के सदस्यों को चिकित्सालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर एकाम कंपनी के हेड कम्युनिकेशन विष्णु शर्मा, सीनियर स्पेशलिस्ट अमित दुबे एवं स्टॉप टीयर्स से संस्थापक प्रमोद बमराडा और ट्रस्टी राज कुमार आदि को सम्मानित किया गया।