श्रीनगर। देवप्रयाग में खेलते समय नदी में गई बॉल को ढूंढने के चक्कर में दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए।
सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि रविवार सांय 5:00 बजे के लगभग धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग के नीचे दो सगे भाई आदेश (12 वर्ष) व अभिषेक ( 8 वर्ष) पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल नदी के समीप कुछ बच्चों के साथ खेल रहे थे। जिनकी बॉल नदी में चली गई थी। बॉल लेने अभिषेक नदी की ओर चला गया। पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। अभिषेक को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूद गया। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना प्राप्त हुई पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मैं स्वयं भी वहां रात भर रहा हूं।एसडीआरएफ की टीम, जल पुलिस द्वारा बच्चों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।