श्रीनगर। 24 जनवरी से लापता व्यक्ति का शव पुलिस को श्रीयंत्र टापू के पास अलकनंदा नदी किनारे मिला। जिसकी शिनाख्त डांग ऐठाणा निवासी राजेंद्र लाल (53 वर्ष) के रूप में हो गई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि 25 जनवरी को डांग ऐठाणा निवासी राहुल कुमार द्वारा अपने पिता राजेंद्र लाल, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, की गुमशुदगी के बारे में तहरीर दी गई। राहुल द्वारा बताया गया कि उनके पिता 24 जनवरी सुबह 5:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर इनकी तलाश हेतु जनपद के समस्त थाना और प्रभारी डीसीआरबी पौड़ी को अवगत कराया गया था। गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 9:40 बजे स्थानीय पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन पर श्रीयंत्र टापू के पास नदी किनारे किसी व्यक्ति के शव के पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ द्वारा शव को नदी से निकाला गया। शव की शिनाख्त गुमशुदा राजेंद्र लाल के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।