एक माह से पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं मंगसू के ग्रामीण
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा मंगसू में काफी समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिस कारण ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत दूर न होने पर ग्रामीणों ने 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने और सड़क जाम करने की चेतावनी दी है।
मंगसू की ग्राम प्रधान दीपिका देवी ने उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को भेजे ज्ञापन में कहा कि मंगसू में लगे ट्यूबवेल करीब 1 महीने से खराब हैं। जिसे अस्थाई तौर पर ठीक किया जाता है। सही समाधान नहीं होने के कारण गांव में पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है। साथ ही सिल्काखाल वाला पानी भी मंगसू के टैंक में पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। विभाग को इस सम्बध में कई बार बताने के बावजूद भी समस्या का उचित समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीण एवं उनके मवेशी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि जल्द समाधान नहीं होता है तो ग्रामीणों को साथ लेकर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं सड़क को जाम किया जाएगा। वहीं जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता नरेश पाल द्वारा बताया गया कि मंगसू में ग्राउंड वाटर लेवल कम हो गया है। जिस कारण समस्या उत्पन्न हुई है।