एसएसपी श्वेता चौबे ने कोतवाली श्रीनगर का किया वार्षिक निरीक्षण
श्रीनगर पौड़ी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़े स्तर की बैठक गढ़वाल कमिश्नर एवं आईजी रेंज द्वारा ली गई है। यात्रा का मुख्य पड़ाव श्रीनगर में रहेगा। यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को हम और अधिक सुदृढ़ बनाने की कोशिश करेंगे। कीर्तिनगर से सिरोबगड़ तक सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्किंग स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्थाएं रहें, इसके लिए क्षेत्राधिकारी को समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है। यह बात उन्होंने कोतवाली श्रीनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मंडल, सीएलजी मेंबर्स एवं ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की। बैठक में उनको यातायात व्यवस्था, नशा तस्करी, नेशनल हाईवे पर पार्किंग आदि की समस्याओं के संबंध में सुझाव दिए गए। जिसके लिए उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कोतवाली के अभिलेखों, शस्त्रों के रखरखाव आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थाना श्रीनगर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आपदा प्रबंधन के उपकरणों को सही स्थिति में रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार त्वरित निस्तारण के लिए शिकायतकर्ता का पूर्ण विवरण अंकित कर रजिस्टर में फीडबैक कॉलम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से शस्त्र कवायद कराई गई। जिसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए उप निरीक्षक अजय कुमार एवं मुख्य आरक्षी दीपक नौटियाल को पुरस्कृत किया गया। थाने के सीसीटीएनएस पर आईआईएफ फॉर्म्स का डिजिटलाइजेशन अच्छा होने पर महिला आरक्षी पिंकी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, आशुलिपिक अमर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।