देहरादून में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में श्रीनगर में हुआ प्रदर्शन
श्रीनगर। देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में श्रीनगर में कांग्रेसियों और छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बाँह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट से नगर के मुख्य मार्गो में रैली निकालकर युवाओं पर किये गए लाठीचार्ज के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गोला बाजार में धरना प्रदर्शन कर छात्रों ने युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की।
शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए गोला बाजार तक हाथ से हाथ जोड़ो रैली निकाली। बांह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेसियों ने युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कहा कि उत्तराखंड की सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय व अत्याचार कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जो बच्चे अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बात का प्रतिकार कर रहे हैं कि उनके हिस्से की नौकरियां बेची जा रही हैं। सरकार उन्हें समझाने के बजाय लाठी-डंडों से पिटवा रही है। सहनशीलता की एक पराकाष्ठा होती है। प्रदेश के विकास के लिए पहली शर्त वहाँ की शांति स्थापित करना है। कांग्रेस पार्टी शांति में विश्वास रखती है। इसलिए हम शांति को भंग नहीं करना चाहते। हमारी शांतिप्रियता को हमारी कमजोरी न समझा जाए। इस प्रदेश की जनता की शांतिप्रियता को उनकी कमजोरी न समझा जाए। जनता द्वारा दिए गए बहुमत को सरकार अपनी मजबूती न समझे। उन्होंने कहा कि हर मामले में प्रदेश की सरकार विफल साबित हुई है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संयोजक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार दमन की राजनीति कर रही है। बेरोजगार पेपर लीक मामले को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे। सरकार उनकी बात समझ कर सीबीआई जांच करवानी चाहिए थी। उन्होंने मांग की, कि सरकार को हर हाल में सीबीआई जांच करवानी होगी कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको न्याय दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मनीष खंडूड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, प्रताप भंडारी आदि ने भी विचार रखे। गोला बाजार में प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा, उपाध्यक्ष रोबिन सिंह, सह सचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, शिवानी पांडेय,आयुष मियां सहित कई छात्र मौजूद थे।