अनूप श्री पांथरी आजीवन संरक्षक बनाए गए
श्रीनगर। बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष पद पर प्रमेश चंद्र जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। ब्रह्मानंद भट्ट सचिव चुने गए। आजीवन संरक्षक अनूप श्री पांथरी बनाये गए।
चुनाव अधिकारी बलवीर सिंह रौतेला की देखरेख में बार एसोसिएशन श्रीनगर की नई कार्यकारिणी की निर्विरोध घोषणा कर दी गई। प्रमेश चंद्र जोशी अध्यक्ष, ब्रह्मानंद भट्ट सचिव, जगजीत सिंह जयाड़ा उपाध्यक्ष, देवी प्रसाद खरे सह सचिव सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। बार एसोसिएशन श्रीनगर के आजीवन संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि नई कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचित होना सभी अधिवक्ताओं की एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, विकास पंत, विकास कठैत, विवेक जोशी, सुरेंद्र सिंह, अक्षय महरोत्रा आदि आधिवक्ता उपस्थित थे।