विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पाली, सौडू व बडोला में चलाया स्वच्छता अभियान
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के रक्षा सामरिक एवं भू-राजनीतिक अध्ययन विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पाली, सौडू व बडोला में विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा रास्तों में इधर-उधर बिखरे कचरे की साफ सफाई की गई। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि घरों की सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की स्वच्छता एवं सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। अपने घर के कूड़े को आम रास्तों व गलियों में न फेंककर उसका उचित निस्तारण करना चाहिए। इधर-उधर फैले कूड़े से बीमारियां फैलती हैं और वातावरण प्रदूषित होता है। कार्यक्रम में प्रो. आरसीएस कुंवर, प्रो. भारती चौहान, डॉ बीएस जयाड़ा, डॉ. वेद किशोर रतूड़ी सहित शोध छात्र एवं अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे।