पूर्व में पेपर लीक होने की पुष्टि होने पर रद्द हो गई थी पटवारी/लेखपाल परीक्षा
श्रीनगर। राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 12 फरवरी को यह परीक्षा पुनः आयोजित कराई गई। पेपर लीक और भर्ती घोटाले को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए शासन प्रशासन के समक्ष परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करवाना एक बड़ी चुनौती थी। इसके लिए पुलिस एवं एलआईयू परीक्षा केंद्रों पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे।
पेपर देने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीद जताई गई इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे दूर-दूर से पेपर देने पहुंचे हैं। अधिकांश अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार का पेपर पहले की तुलना में कठिन आया था। रुद्रपुर निवासी नीलमणि शर्मा ने बताया कि पहले परीक्षा केंद्र कोटद्वार पड़ा था। अब परीक्षा केंद्र श्रीनगर होने से वह 11 फरवरी को श्रीनगर आ गए थे। रहने खाने के इंतजाम के लिए बार बार बहुत पैसा खर्च हो रहा है। परीक्षा सही प्रकार से संपन्न होनी चाहिए ताकि बार-बार ऐसी फजीहत न झेलनी पड़े। देहरादून निवासी अंकिता ने कहा कि वह इस परीक्षा को देने दो बार श्रीनगर आ चुकी हैं। श्रीनगर निवासी गौरी राणा भी इसी परीक्षा को देने दो बार देहरादून जा चुकी हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हे भगवान इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली न हो। पढ़लिख कर हमारा क्या फायदा हुआ, हमें भी अपना भविष्य बनाना है। आपको बता दें कि इससे पूर्व आयोग द्वारा 8 जनवरी को पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर लीक की पुष्टि होने पर यह परीक्षा रद्द हो गई थी। जिसके बाद आयोग द्वारा नए सिरे से यह परीक्षा आयोजित की गई।