• Sun. Dec 10th, 2023

आरवीएनएल द्वारा बनाये जा रहे श्रीनगर से चौरास-रानीहाट-नैथाणा जोड़ने वाले मोटर पुल की क्षेत्रवासियों को जल्द मिलेगी सौगात

ByPrime news

Feb 14, 2023

श्रीनगर। रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा श्रीनगर से चौरास-रानीहाट-नैथाणा को जोड़ने वाला मोटर पुल बहुत जल्द जनता को समर्पित हो जाएगा। यह मोटर पुल जहां श्रीनगर क्षेत्र की रौनक बढ़ाएगा। वहीं इस मोटर पुल के बनने से श्रीनगर सहित नैथाणा, रानीहाट, चौरास एवं कीर्तिनगर विकासखंड के कई गांव के लोगों को फायदा होगा। अभी तक नैथाणा रानीहाट से श्रीनगर आने जाने वाले लोग इसके नजदीक क्षतिग्रस्त नैथाणा झूला पुल से आवाजाही के लिए मजबूर रहते हैं। इस मोटर पुल के निर्माण से क्षतिग्रस्त नैथाणा झूला पुल से लोगों को जान जोखिम में रखकर आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी।

ड्रोन कैमरे से ली गई श्रीनगर-चौरास-रानीहाट-नैथाणा मोटर पुल की शानदार तस्वीर

प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यजीत खंडूरी ने बताया की मोटर पुल का लगभग 95 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है। पुल की पेंटिंग और एप्रोच रोड का कार्य अभी बाकी है। यदि सब कुछ सही रहा तो 1 महीने के अंदर मोटर पुल पूर्ण रुप से तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.