तहसीलदार की मध्यस्थता में विभागीय अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता
श्रीनगर। विकासखण्ड कीर्तिनगर के मायादेवी खाल में लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से पानी की सुचारू आपूर्ति न होने के विरोध में चल रहा क्रमिक अनशन क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति ने स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन को देखते हुए गुरूवार को क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार सुनील राज की मध्यस्थता में जल संस्थान के अधिकारियों व आंदोलित ग्रामीणों की वार्ता हुई। जिसमें मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिलने पर समिति की ओर से क्रमिक अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार पाइप की डिमांड भेजी गई है। नाली बनाकर इंफिल्ट्रेशन वैल में पानी भरपूर आ रहा है। पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या न हो इसके लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर उन्हें पुन: आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर पितांबर दत्त बलूनी, रमेश चंद्र, अनिल कुमार, इंद्रमणी बंगवाल, दिनेश प्रसाद सेमवाल, गोदांबरी देवी, आशा देवी, कमला देवी, सुलोचना देवी, सुषमा देवी, शोभा देवी, विमला देवी, आशा देवी, मनोरमा देवी, रेखा देवी, हेमा देवी आदि मौजूद थे।