देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मांग चुके हैं माफी
नकल माफियाओं पर सरकार का एक्शन लगातार जारी: द्विवेदी
श्रीनगर। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सरकारी भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण, बेरोजगार युवाओं के आंदोलन व युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना से भाजपा सरकार कहीं ना कहीं मुश्किलों में है। इन सब घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश भाजपा के नेता व पदाधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर माफी मांग चुके हैं। वहीं इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने श्रीनगर में सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की।
प्रदेश के वर्तमान हालातों पर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शायद भांप गए हैं कि प्रदेश का बेरोजगार युवा वोटर परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी आदि की घटनाओं से गुस्से में हैं। और वक्त रहते यदि डैमेज कंट्रोल न किया गया तो इस गुस्से का असर आगामी लोकसभा चुनाव में दिख सकता है। केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहेगा कि उत्तराखंड में पुनः पांचों कमल खिलने में परेशानी हो। इस स्थिति से निपटने के लिए भाजपा नेताओं की बयानबाजी से किया जा रहा डैमेज कंट्रोल यही दर्शा रहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि नकल विरोधी कानून पारित कर धामी सरकार ने युवाओं के हित में पूरे देश में ऐतिहासिक कदम उठाया है। युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार ने शुरुआत से ही भ्रष्टाचार पर प्रहार की नीति के तहत निरंतर कार्य किया है और नकल माफिया पर भी सरकार का शुरुआत से ही सख्त रुख रहा है। जिससे आज कई आरोपी जेल में पहुंचे है। सीएम पुष्कर सिंह धामी को जितनी भी परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिली है उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए उनकी जांच कराई है और इसी का परिणाम रहा है कि डेढ़ साल के भीतर उत्तराखंड में आठ भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी पकड़ी गई है। इनमें से पांच परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं जबकि शेष तीन की जांच चल रही है। नकल माफियाओं के खिलाफ सरकार का एक्शन लगातार जारी है। परीक्षाओं में हुई धांधली पर प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच की मांग कराने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जांच सही दिशा में चल रही है। अभी भी कई गिरफ्तारियां हो रही हैं। इसमें सीबीआई जांच की अभी कोई आवश्यकता नहीं है।