आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं पर मीडिया कर्मियों ने रखे अपने सुझाव
श्रीनगर। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मीडिया कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जन तक सुगमता से पहुंचाने हेतु अपने अपने सुझाव स्वास्थ्य मंत्री को दिये गए। मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को नोट करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। कहा कि पूरे प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पर्ची से लेकर अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन तक समान रेट किये जायेंगे।
श्रीकोट में आयोजित स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण उनियाल ने इमरजेंसी होने पर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर की आपातकालीन सेवा में सुधार किए जाने, ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने के सुझाव दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने चाहिए। सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा किए जाने की मांग भी की। पत्रकार सुनीत चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इतना महत्वपूर्ण विभाग है कि जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक इसी विभाग द्वारा दिए जाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। डॉक्टरों द्वारा बाहर से ज्यादा दवाई लिखने की समस्या भी रखी गई। कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी लंबी लाइन से मरीजों व तीमारदारों को हो रही दिक्कत के बारे में अवगत कराया गया। कहा कि सरकारी हॉस्पिटल होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर हॉस्पिटल के अंदर होने वाली जांच की दर अधिक है। जनहित में यह दरें कम की जानी चाहिए। जिस पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी चिकित्सालय में पर्ची से लेकर अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन तक समान रेट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रदेश के हर विकासखंड में 11 सदस्यीय रोगी कल्याण समिति बनाई जायेगी। जिसका अध्यक्ष विधायक होगा। देश में उत्तराखंड राज्य पहला ऐसा राज्य होगा जहां डॉक्टरों की कोई कमी नहीं होगी। सभी चिकित्सकों को मरीजों व तीमारदारों के साथ शिष्टाचार से पेश आना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, डॉ. आरएस बिष्ट, यूसीएफ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, आईईसी/बीसीसी फैसिलिटेटर शकुंतला नेगी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, पंकज सती, पत्रकार धनवीर बिष्ट, सत्यप्रसाद मैठाणी, पंकज मैन्दुली, कमल पिमोली, मोहन मोंटी, विनय भट्ट, तरुण बडोनी, भगवान सिंह, आशुतोष, धर्मेंद्र चौकियाल, सौरभ भारद्वाज, डॉ. देवी राम, मनोज उनियाल सहित स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन नृपेश तिवाड़ी ने किया।