अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में हुए विभिन्न कार्यक्रम
श्रीनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कस्तूरी मृग सदन पहले मोनाल सदन दूसरे व बुरांस सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। जिसके संदर्भ में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षण अधिगम में मातृभाषा की उपयोगिता विषय पर प्रशिक्षुओं ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में अजय, काजल, सतीश, अमित, पूनम भारती, सूरज आदि प्रशिक्षुओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य एलएस दानू ने शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा में होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव एवं मातृ भाषा की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी दुगड्डा भंवर लाल भारती, घनेंद्र लिंगवाल, विजय सेमवाल, विमल मंमगाई, विनय किमोठी, शकुन्तला कंडारी, शिवानी रावत, नीलिमा शर्मा, अनुजा मैठाणी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रोहित रावत ने किया।