लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया सराहनीय
माँ मायादेवी ग्रुप ने दी मांगल गीतों की शानदार प्रस्तुति
श्रीनगर। लॉयंस क्लब श्रीनगर के द्वितीय अधिष्ठापन समारोह में समाज सेवियों, गो सेवकों, खेल प्रतिभाओं और शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। गुरूवार देर सायं अदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में लॉयंस क्लब की नई कार्यकारिणी व क्लब से जुड़े नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर माँ मायादेवी ग्रुप की ओर से स्वागत गीत एवं मांगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लॉयंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रजनीश गोयल ने कहा कि लॉयंस क्लब समाज सेवा व असहाय लोगों की मदद हेतु आगे आकर कार्य कर रहा है। उन्होंने क्लब की ओर से किए जा रहे कार्यों को सराहना की। कहा कि श्रीनगर में जमीन उपलब्ध होने पर क्लब अपने स्तर से एक अस्पताल खुलवाएगा। इस अवसर पर रजनीश गोयल और लॉयंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी भजन प्रीत सिंह ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्यन कंडारी और देवांश नौटियाल, गो सेवक समिति के आनंद सिंह भंडारी, हिमांशु बहुगुणा, अनुज जोशी, अनुग्रह मिश्र, शिक्षाविद डा. अरूण कुकशाल, डा. शिवराज सिंह रावत, प्रो. मोहन पंवार, केएल कुंजवाल, शिव सिंह नेगी, जेएल सिद्धवाण, राकेश कंडारी, बृजमोहन कृथवाल, संदीप रावत, साईनीकृष्ण उनियाल, डा. लोकेश सलूजा, डा.रचित गर्ग, डा. अजय गोयल, रमा अग्रवाल आदि को सम्मानित किया।
इस मौके पर लॉयंस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण को पूर्व अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। संचालन सौरभ पांडेय ने किया। कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक जीएफटी कोर्डिनेटर वीके बहुगुणा, डिस्ट्रिक पीआरओ सुनील कपूर, , जितेंद्र रावत , श्रीनगर लॉयंस क्लब के उपाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, महासचिव सुमन जोशी, कोषाध्यक्ष सत्या प्रसाद तडियाल, अजब सिंह रावत, उम्मेद सिंह, डा. अरविंद दरमोड़ा, दीना धिरवाण, ग्राम प्रधान सुधा कंडारी आदि मौजूद थे।