• Sun. Dec 10th, 2023

समस्या:- 5 माह से विद्यालय में पेयजल की दिक्कत, छात्र व शिक्षक हो रहे परेशान

ByPrime news

Mar 3, 2023

 

समस्या के निदान हेतु एसडीएम से लगाई गुहार

श्रीनगर। विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं में विगत 5 माह से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। जिससे छात्रों व शिक्षकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उप जिलाधिकारी श्रीनगर को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत विद्यालय में अप्रैल 2021 में जल संस्थान द्वारा जल संयोजन किया गया था। लेकिन संयोजन होने के उपरांत विगत 5 माह से विद्यालय में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिससे विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण योजना, शौचालयों व पीने के लिए जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। साथ ही कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को भौतिक रूप से भारत सरकार द्वारा संचालित एमडीएम योजना के अंतर्गत बच्चों की भोजन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मध्याह्न भोजन बनाने के लिए भोजन माता काफी दूर हेड पंप से पानी लाने के लिए मजबूर है। उन्होंने एसडीएम से विद्यालय में हो रही पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। एसएमसी अध्यक्ष आशा देवी द्वारा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में कई बार विभाग को इस संबंध में अवगत कराया गया है। लेकिन विभाग द्वारा इस समस्या का संज्ञान नहीं लिया गया। ज्ञापन देने वालों में रोशनी देवी, रैजा देवी, शशि देवी, कमला देवी, सुमन देवी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.