गढ़वाल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह अब देश विदेश में वुमन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की धूम है। ड्रीम 11 में टीम बनाकर किस्मत के धनी कुछ लोग इसमें करोड़पति भी बन रहे हैं। वहीं इस खेल की लत में पड़े कई लोग रोजाना हजारों रुपए भी गवां रहे हैं। पुनः रुद्रप्रयाग जनपद से ड्रीम 11 में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीतने की सूचना प्राप्त हुई है। इस बार रुद्रप्रयाग जनपद के गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडेय की किस्मत का सितारा बुलंद हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को महिला क्रिकेट लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और यूपी वुमंस के बीच खेले गए मैच में ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए की राशि जीत ली। उन्होंने फर्स्ट प्राइज 1करोड़ रुपए वाले प्राइज पूल में ₹49 की चार टीमें बनाई थी। जिसमें से उनकी चौथी टीम 882 पॉइंट के साथ पहली रैंक पर रही और उन्होंने 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली।
पेशे से सिविल वर्क कांट्रैक्टर और पांडेय रेजिडेंसी के प्रबंधक मनोज पांडेय ने बताया कि वे काफी समय से इस गेम को खेल रहे थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। लेकिन काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से उन्हें सफलता मिली है। उनके शुक्रवार रात्रि 1 करोड़ रुपए जीतने पर उन्हें कई लोगों द्वारा फोन, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बधाइयां दी जा रही हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि इस खेल की लत के चक्कर में पड़कर कई लोगों ने अपने हजारों लाखों रुपए भी गंवा दिए हैं।