विधानसभा सत्र में उपनल कर्मचारियों की मांग उठाने की लगाई गुहार.
विधायक विनोद कंडारी ने उपनल कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा सत्र में रखने का दिया आश्वासन
श्रीनगर। उपनल महासंघ ने देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी से उपनल कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा सत्र में उठाए जाने की मांग की है। मलेथा कैंप कार्यालय में विधायक कंडारी से मुलाकात कर उपनल महासंघ ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के संगठन मंत्री महेश चंद्र ने कहा कि प्रदेश के लगभग 25 हजार उपनल कर्मचारी विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 15 से 20 सालों से कार्य कर रहे हैं। महंगाई अपने चरम पर है लेकिन हमें 10 से 13 हजार रुपए के अल्प वेतन पर सीमित कर दिया गया है। उन्होंने वर्तमान मासिक वेतन में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी किये जाने, प्रतिवर्ष महंगाई भत्ते के रूप में कम से कम 15 फ़ीसदी वार्षिक वृद्धि किये जाने और सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेकर उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश उपनल कर्मचारियों पर पुनः बहाल किए जाने की मांगों को 13 मार्च से होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने की मांग की। विधायक विनोद कंडारी द्वारा उपनल कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा सत्र में रखे जाने का आश्वासन दिया गया।