कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने नगर निगम में हो रहे कार्यों की ली समीक्षा बैठक
श्रीनगर। स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नगर निगम के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और शत-प्रतिशत सीवर लाइन बिछाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम क्षेत्र में सिटी बस के संचालन के निर्देश भी उन्होंने दिए।
नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर परियोजना की झील में शीघ्र बोटिंग शुरू की जाएगी। बोटिंग की सुविधा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी। जिसके लिए एक स्पॉट धारी देवी मंदिर व एक स्पॉट पुराने हनुमान मंदिर फरासू के पास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में खादी विभाग की यूनिट को विकसित किया जाएगा। इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा के संचालन हेतु जल्द ट्रायल करवाया जाएगा। नेशनल हाईवे पर कीर्तिनगर से स्वीत तक लगाई गई 200 स्ट्रीट लाइटों पर शीघ्र कनेक्शन देने के लिए ऊर्जा निगम को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। श्रीनगर में प्रेस क्लब के भवन को बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने, क्षेत्र में 100 फीट लंबा तिरंगा झंडा लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए जाने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए।