शातिर चिरानी गैंग का अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

श्रीनगर। कीर्तिनगर क्षेत्र में 9 मार्च को हुई एक के बाद एक तीन चोरियों के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कई अन्य जगहों पर चोरी करने वाले शातिर चिरानी गैंग के चोरों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इस गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बरकत अली (29 वर्ष) पुत्र जुम्मा बट्ट निवासी गांव गेरा थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। जिससे चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नकदी बरामद हुई है।

बरामद किए गए चोरी के जेवरात

कीर्तिनगर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि 9 मार्च को मलेथा निवासी केशव राणा द्वारा बताया गया कि कुछ चोरों द्वारा दिनदहाड़े उनके मकान का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व अन्य सामान चुराया गया है। बागवान निवासी भरत सिंह द्वारा दिनांक 17 मार्च को थाने पर सूचना दी गयी कि उसके घर पर भी अज्ञात चोरों दिनांक 9 मार्च को ताला तोडकर जेवरात चोरी किए गए हैं। इसी दिन निवासी मुल्यागांव विनीता देवी द्वारा सूचना दी गयी कि उसके मकान में दिन में अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोडकर चोरी की घटना की गई है। जिस पर पुलिस द्वारा तीनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। क्षेत्र में एक ही दिन में लगातार तीन चोरियों की घटना से क्षेत्रवासी सकते में थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए चोरियों के खुलासे के लिए टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशानुसार अपर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया।

उक्त टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी के नेतृत्व में घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। जिसमें सभी सीसीटीवी में एक हरे-काले रंग की मोटर साईकल में तीन व्यक्तियों द्वारा घटना स्थल के आसपास आना जाना दिखायी दिया। उक्त वाहन चालकों के आवागमन को गहनता से चैक किया गया तो संदिग्ध मोटर साईकल सवार ऋषिकेश देहरादून की ओर जाते हुए दिखायी दिए। पुलिस द्वारा बताया गया कि इसी दौरान जनपद देहरादून में थाना डोईवाला क्षेत्र में चोरों द्वारा 15 मार्च को दिन में दो चोरियों की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें वादी मीना गुसांई व वादी तेजेन्द्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जनपद देहरादून में में भी उक्त चोरियों के खुलासे हेतु टीमों का गठन कर किया गया। चोरी की घटनाओं के आसपास तीन मोटर साईकल सवार व्यक्तियों का ही आना जाना प्रकाश में आया।
इसी क्रम में दिनांक 21 मार्च को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश हेतु अलग-अलग स्थानों पर तलाश की जा रही थी कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नरेन्द्रनगर/ऋषिकेश क्षेत्र आने की सूचना प्राप्त हुयी। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित टीमों द्वारा रानीपोखरी से नरेन्द्र नगर को जाने वाले तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग कार्यवाही की गयी। पुलिस चैकिंग की कार्यवाही के दौरान नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी को जाने वाले जंगलात रास्ते पर मोटर साईकल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया, किन्तु मोटर साईकल सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें एक व्यक्ति जंगल में अन्दर की ओर भाग गया। जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की गयी परन्तु वह अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा मोटर साईकल सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रात्री को रानीपोखरी से नरेन्द्रनगर को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पुलिस द्वारा चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी बरामद की गई है। दूसरे व्यक्ति की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है।
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कीर्तिनगर धनराज सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल नरेश राजवंशी, राजवर्धन, कांस्टेबल, अमित, प्रवेश पालीवाल सहित देहरादून व टिहरी की एसओजी टीम और थाना डोईवाला की पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.