श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की वर्ष 2022-23 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं अब 30 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पूर्व में पीएचडी के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई थी।
इस संबंध में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एनएस पंवार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 30 मार्च तक इच्छुक छात्र-छात्राएं पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भर सकेंगे। उसके बाद अगली तिथि निर्धारित नहीं की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।