चंद्राश डेंटल क्लिनिक द्वारा डांग क्षेत्र में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्रीनगर। चंद्राश डेंटल क्लिनिक द्वारा डांग क्षेत्र में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक दंत रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
क्लीनिक के दंत चिकित्सक डॉ. प्रशांत पंवार व डॉ. शिखा नयाल पंवार ने शिविर में आए लोगों को दांतों को स्वस्थ रखने के अनेकों टिप्स बताएं। उन्होंने कहा कि दांतों में कैविटी, पायरिया, दातों में पीलापन, टेढ़े मेढ़े दातों की समस्याओं को उपचार से दूर किया जा सकता है। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए सभी को सुबह शाम दो टाइम ब्रश जरूर करना चाहिए। मजबूत एवं स्वस्थ दातों के लिए समय-समय पर दंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री सौरभ पांडेय, पंकज सती, सुमित पांडे, मुस्कान अजीत आदि मौजूद थे।