एमसीसी के बल्लेबाज सौरभ चौहान ने लगाया शानदार शतक, मैन ऑफ द मैच चुने गए
श्रीनगर। पौड़ी जिला के क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवी सीनियर डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मधुबन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नाम रही। एमसीसी की टीम ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 62 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
श्रीकोट स्थित स्व. विपिन रावत क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मधुबन क्रिकेट क्लब और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी की टीम ने 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए। सौरभ चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 बाल में शतक लगाया। अमित कुंवर ने 45 रन और वैभव पंवार ने 27 रन का योगदान दिया। रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजेंद्र ओली व सूरज राणा ने दो दो विकेट चटकाए।
236 रनों का पीछा करते हुए रॉयल गढ़वाल क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। अमित चौहान ने 75 रनों की आकर्षक पारी खेली। हिमांशु नेगी ने 28 व कृष्णा बर्थवाल 16 रन बनाए। सौरभ चौहान मैन ऑफ द मैच चुने गए। प्रतियोगिता में 228 रन बनाने वाले खिलाड़ी हिमांशु नेगी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रदीप ध्यानी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व देवेंद्र रावत सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुने गए। मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजय नेगी को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्डर दिव्यांश और इमेजिंग स्टार कृष्ण बर्थवाल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार उत्तराखंड बी०डी० सिंह , जिओ वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड योगेंद्र सिंह, देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल, पौड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज नौटियाल आदि ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। ललित बिष्ट और प्रदीप कुमार ने अंपायर व आशीष रावत और हरी कृष्ण सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर समाजसेवी अनिल स्वामी, नरेश नौटियाल, वेद वर्द शर्मा, अर्जुन गुसाईं, प्रदीप मल्ल, धनेश उनियाल, दिनेश असवाल , जगदीश भट्ट , गणेश भट्ट , गिरीश पैन्यूली, तोफिक अहमद, डा. राहुल बहुगुणा, कृपाल सिंह पटवाल आदि मौजूद थे।
jd bhai jay ho