बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को किये चेक वितरित
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है।
भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक गांव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कहीं कोई समस्या न हो लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों सहित कीर्तिनगर की नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, एसडीएम सोनिया पन्त, खण्ड विकास अधिकारी सुमनलता, तहसीलदार सुनील राज, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राम गोदियाल, मण्डल अध्यक्ष प्रवेंद्र पंवार, विकास मेहरा, दीपक राणा, कुलदीप चौहान आदि मौजूद थे।