गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल करेंगे शिरकत
श्रीनगर। गौ सेवा संवर्धन समिति 2018 द्वारा पहला स्थापना दिवस समारोह आगामी 9 अप्रैल को सर्राफ धर्मशाला श्रीनगर में धूमधाम से मनाया जाएगा। विगत 2 वर्षों से गौ सेवा संवर्धन समिति आवारा गौवंश की निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी है। आवारा गाय काफी संख्या में चोटिल होती रहती हैं। इसकी सूचना मिलते ही गौ सेवा समिति से जुड़े सदस्य अपने संसाधनों से प्लास्टर, पट्टी आदि लगाकर इनका बेहतर उपचार करते हैं।
यह भी पढ़ें:-
समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, उपाध्यक्ष आनंद भंडारी व कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश नौटियाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए गौ सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल को आमंत्रित किया गया है। विशिष्ट अतिथि विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने का आग्रह किया।