राज्य में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में: डॉ. धन सिंह
उत्तराखंड। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार एक्शन मोड में है। कोरोना की तैयारियों को परखने के लिए राज्य के सभी अस्पतालों में 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ स्वास्थ्य मंत्रियों की हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की राज्य में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है।
प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों से आरटीपीसीआर जांच में तेजी लाने सहित वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं तैयारियों हेतु आगामी 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल आयोजित होगी।