श्रीनगर। जूनियर दिल्ली स्कूल की शाखा का श्रीनगर स्थित अलकनंदा विहार में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। निश्चित रूप से नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका भंडारी ने कहा कि जूनियर दिल्ली स्कूल जनकपुरी दिल्ली की नई ब्रांच श्रीनगर में स्थापित की गई है। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर इस विद्यालय को निर्मित किया गया है। विद्यालय में छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सभी तरह की जरूरी सामग्री मौजूद है। बच्चों को एक्टिविटी के साथ पठन-पाठन कराया जाता है। बच्चों को उनकी मनो:स्थिति के अनुसार पढ़ाया व सिखाया जाता है। इस अवसर पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.एनएस पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जूनियर दिल्ली स्कूल नई दिल्ली के महाप्रबंधक सुनील कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन भंडारी पूर्व सभासद प्रमिला भंडारी आदि मौजूद थे।