पारिवारिक समस्याओं के चलते था परेशान
श्रीनगर। कीर्तिनगर के ढुँढप्रयाग घाट में शनिवार रात्रि एक व्यक्ति नदी में कूद गया। करीब 150 मीटर बहने के बाद वह व्यक्ति नदी के बीच में एक बड़े पत्थर में फंस गया। सूचना मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस द्वारा उसका सकुशल रेस्क्यू किया गया।
कीर्तिनगर कोतवाली के कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया बिल्वकेदार निवासी संदीप रावत द्वारा शनिवार रात्रि 9:30 बजे थाने में सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अलकनंदा नदी के बीच में एक बड़े पत्थर में फंसा है और मदद के लिए चिल्ला रहा है। सूचना मिलते ही आपदा बचाव उपकरणों को लेकर पुलिस टीम मौके पर गई। नदी में पानी का स्तर बढ़ा होने व नदी की तेज धार के कारण पुलिस ने मुश्किल से उसका रेस्क्यू किया। व्यक्ति को थाने में ले जाकर उससे पूछताछ में उसके द्वारा पौड़ी गढ़वाल जिले का निवासी होना बताया गया। 65 वर्षीय उक्त व्यक्ति ने बताया की पारिवारिक समस्याओं के चलते वह नदी में कूद कर अपनी जान देना चाहता था। कोतवाल भंडारी ने बताया कि उसके परिजनों को थाने में बुलाकर उस व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया।