पानीपत हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आया था युवक
गढ़वाल। पानीपत हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आया एक युवक कलियासौड़ में नदी किनारे बने गोवा बीच में टहलते के दौरान पैर फिसलने की वजह से नदी की तेज धारा में बहने लगा। सूचना मिलते ही देवदूत बनकर आई मित्र पुलिस ने उसको नदी से निकाल कर उसकी जान बचाई।
घटना के अनुसार बिशन चौधरी पुत्र विक्रम सिंह जैलदार जिला पानीपत हरियाणा निवासी घूमने के लिए इन दिनों उत्तराखंड आया है। कलियासौड़ में धारी देवी मंदिर के दर्शनों के बाद वह नदी किनारे बने गोवा बीच में टहलने के लिए गया। नदी किनारे अचानक से पैर फिसलने के कारण वह नदी की तेज धारा में बहने लगा। इसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति द्वारा कलियासौड़ चौकी में दी गई। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय भट्ट द्वारा बताया गया कि सूचना मिलते ही श्रीनगर जल पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से डूब रहे युवक को सकुशल नदी से निकाल कर उसकी जान बचाई गई। पुलिस ने युवक को नदी तटों के किनारे सावधानी रखने की हिदायत दी। युवक ने जान बचाने के लिए मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।