एक लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी
श्रीनगर। अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ श्रीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेगुलर चेकिंग के दौरान खेड़ाखाल में एक युवक वाहन में अवैध रूप से 15 पेटी शराब ले जाते हुए पुलिस की पकड़ में आया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है
कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चेकिंग के दौरान खेड़ाखाल में एक वाहन संख्या UK12A-7558 को रोका गया। इसमें श्रीनगर टम्टा मोहल्ला निवासी शितेज उर्फ लक्की (23वर्ष) 15 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहा था। जिसने पूछताछ में बताया कि वह इस शराब को आसपास के गांवों बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, महेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, प्रदीप नौटियाल, हरीश आदि मौजूद थे।