जिलाधिकारी पौड़ी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 4 दिनों तक अभी मौसम खराब रहेगा। इस हेतु भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र देहरादून की ओर से 28 अप्रैल से 1 मई तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने व तेज आंधी आने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना भी है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान ने जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान विशेष सावधानी बरतने व मोबाइल फोन स्विच ऑफ न रखने के निर्देश जारी किए हैं।
चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही चारों धामों में देशभर से यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन बार बार खराब होते मौसम के कारण यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए प्रशासन को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं केदारनाथ धाम व यमुनोत्री धाम में गुरुवार सांय हुई बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया। अगले 4 दिन तक मौसम खराब रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 28 व 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी होने की संभावना है। 30 अप्रैल व 1 मई को जनपद के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है। इस दौरान अपराहन से सांय के समय, आँधी चलने व ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना होने के कारण लोगों से आवागमन के दौरान विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।