गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
अधिकारियों को आपसी समन्वय से विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कुछ शिक्षकों के अक्सर विद्यालयों से अनुपस्थित रहने तथा दूरस्थ क्षेत्रों से नियम विरूद्व आवागमन करने वाले शिक्षकों की शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच करने व इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद रावत ने विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संतुलित तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। उन्होंने पेयजल योजनाओं और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को पेयजल योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को सड़कों के सुधारीकरण के निर्देश दिए। सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों की विभिन्न माध्यमों से वित्त पोषित कार्यों को बेहतर गुणवत्ता, तेजी से और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। सांसद ने थलीसैंण की जल्लू पंचायत को आलू के बीज उत्पादन की दृष्टि से कलस्टर के तौर पर विकसित किये जा रहे और इसके लिए स्थानीय किसानों को प्रशिक्षण और प्रेरित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा संबंधित स्वयं सहायता समूह फेडरेशन के प्रयासों को सराहनीय बताया। कहा कि इसी तरह के और भी प्रयासों की जरूरत है।मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें। बैठक से पूर्व सांसद ने पौड़ी जनपद के प्रभारी मंत्री स्व0 चंदन राम दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में विधायक राजकुमार पोरी, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, कोट पूर्णिमा नेगी, कल्जीखाल बीना राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीके नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस0 के0 रॉय, जिलाध्यक्ष सुषमा रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.