रंगारंग कार्यक्रमों के साथ केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर का वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के कमांडेंट येतन नेगी , विद्यालय के प्राचार्य मनीष भट्ट आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
एसएसबी परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कई आकर्षक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान छात्रों ने गढ़वाली नाटिका, राजस्थानी लोकनृत्य, मूक अभिनय, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। सरस्वती वंदना सोनाक्षी, बानी पंवार, प्रियांशी व कामाक्षी ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत सानवी, तपस्या व नैतिक ने एक भारत श्रेष्ठ कार्यक्रम कार्तिकेय, अक्षत रावत विशालाक्षी व सारिका ने प्रस्तुत किया।
सारांश, आरव चमोली, पीयूष सजवाण, रितेश रावत ने मूक अभिनय एवं सार्थक, सारांश, प्रिय व रितिका ने गढ़वाली नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। कशिश, वैभवी व प्रिंस ने ग्रैंड पैरेंट्स स्पेशल डांस, अंग्रेजी नाटिका व योग की आकर्षक प्रस्तुति दी। गार्गी, श्रृष्टि व सौम्या ने पाश्चात्य नृत्य एवं आयुषी, खुशी, देवांशी आदि ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। रुद्रांश सिल्सवाल, काव्या रावत आदि छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सृष्टि, हर्षित, यशी और शुभम ने मंच संचालन किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।