पढ़िये पूरी खबर
क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले 19 वर्षीय टीनेजर आर्यन कंडारी ने आर्म रेसलिंग में फिर अपनी बाजुओं का दम दिखाया है। आर्यन ने लेफ्ट एंड राइट दोनों हाथों से दो गोल्ड मेडल हासिल कर उत्तराखंड चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की। 7 मई को हरिद्वार में आयोजित स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्हें यह खिताब मिला। व्यापार मंडल श्रीनगर के जिला अध्यक्ष बासुदेव कंडारी के पुत्र आर्यन ने इससे पूर्व कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियन आर्यन ने इससे पहले स्टेट चैंपियनशिप हैदराबाद, नेशनल चैंपियनशिप दिल्ली में आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप और किर्गिस्तान में एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल, बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। वह लगभग 50 से ज्यादा ट्रॉफी एवं मैडल हासिल कर चुके हैं। आर्यन बच्चों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देते हैं। साथ ही उनके यूट्यूब पर चार लाख से अधिक सब्सक्राइबर भी हैं। इस उपलब्धि पर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, जिला महामंत्री दिनेश पंवार, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, नरेंद्र रावत, हिमांशु अग्रवाल, जगदीप रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवावाण, मंडल महामंत्री सौरभ पांडे, संजय गुप्ता, देवेंद्र भट्ट, अमित जुगराण, दिनेश पटवाल आदि ने खुशी व्यक्त की।