गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित होगी राष्ट्रीय कार्यशाला

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन 25 मई से 27 मई से तक चौरास परिसर में किया जायेगा। अनुसंधान पद्धति में सांख्यिकीय तकनीकों का अंतर्विषयक दृष्टिकोण (Interdisciplinary Approach, of Statistical Techniques in Research Methodology) पर केंद्रित इस कार्यशाला में देशभर से आये विख्यात सांख्यिकीविद व सांख्यिकी तकनीकियों द्वारा सांख्यिकी पर शोध के लिए महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला के दौरान सांख्यिकी सॉफ्टवेयर का शोध में विश्लेषण, नवीनतम सांख्यिकी तकनीकियों का शोध में प्रयोग की अहम जानकारी विभिन्न विष‌यों में कार्यरत शोधार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। राष्ट्रीय कार्यशाला में एक दिन शोध पत्र प्रस्तुतीकरण का भी किया जायेगा। कार्यशाला हेतु अर्थ एवं संख्यानिदेशालय उत्तराखंड, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं जनगणना कार्य विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। कार्यशाला संयोजक प्रो० ओके बेलवाल, आयोजन सचिव डा. लाखन सिंह की देखरेख में कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला आयोजन समिति मे डा. अंकित कपरवाण, डा. निधि नौटियाल, डा. पुष्पा पंवार, डा. जगदीश प्रसाद पुरोहित, डॉ. पंकज बहुगुणा, डॉ. नितिन काम्बोज, डॉ. सुभाष बहु‌‌गुणा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.