दसवीं की छात्रा अदिति पंवार ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में किया टॉप
श्रीनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में शहर के प्रतिष्ठित रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने फिर सफलता का परचम लहराया है। दसवीं की छात्रा अदिति पंवार ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। ध्रुव नेगी ने 97 प्रतिशत व अमन सेमल्टी ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने अभिभावकों व विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रेखा उनियाल ने बताया कि दसवीं के 8 छात्रों ने 95 % से अधिक अंक व 25 से अधिक छात्रों ने 90% अंक हासिल किए।
वही 12वीं में अनुराग सेमवाल ने गणित वर्ग में 95% अंकों के साथ टॉप किया। विज्ञान वर्ग में आयुष नेगी ने 93.6% अंक हासिल कर टॉप किया। वाणिज्य वर्ग में मंजरी ने 91% अंक हासिल किए। कला वर्ग में शिवांगी ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। प्रधानाचार्य डॉ रेखा उनियाल व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने भविष्य में और अधिक सफल होने के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।