गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सांख्यिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सांख्यिकी विभाग द्वारा अनुसंधान पद्धति में सांख्यिकीय तकनीकों का अंतर्विषयक दृष्टिकोण (Interdisciplinary Approach, of Statistical Techniques in Research Methodology) पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला/ संगोष्ठी का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में देश के कई राज्यों के शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
विवि के एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर चौरास परिसर में आयोजित कार्यशाला में देशभर से आये विख्यात सांख्यिकीविद व सांख्यिकी तकनीकियों ने सांख्यिकी पर शोध के लिए महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य वक्ता अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.अकील अहमद ने कहा कि अकादमिक से लेकर, मेडिकल, मौसम सहित हर क्षेत्र में सांख्यिकी की अहम भूमिका है। उन्होंने सांख्यिकी सॉफ्टवेयर का शोध में विश्लेषण, नवीनतम सांख्यिकी तकनीकियों का शोध में प्रयोग किये जाने संबंधी अहम जानकारी विभिन्न विषयों में कार्यरत शोधार्थियों को दी।
कार्यक्रम संयोजक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.ओके बेलवाल ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला शोध छात्रों के लिए बहुत लाभकारी है, सांख्यिकी विभाग द्वारा यह 5वीं राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के दौरान लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रति कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रो. आरसी भट्ट, वक्ता प्रो. एसके शर्मा पंजाब विवि, प्रो. एससी भट्ट डीन, प्रो. सीएम शर्मा निदेशक चौरास परिसर, डॉ. लाखन सिंह,डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ अंकित कपरवाण, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ सुभाष बहुगुणा ,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन कांबोज, डॉ निधि मलिक, डॉ बिपिन नेगी, देवी प्रसाद लखेड़ा, रिचा शर्मा, निधि गैरोला, दीक्षा मलिक , प्रांजल कंडवाल आदि मौजूद थे।