शौकत ने पेश की इंसानियत की मिसाल
श्रीनगर। कहते हैं कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। इस बार इंसानियत की मिसाल पेश की है श्रीनगर भक्तियाना के रहने वाले शौकत आलम ने। श्रीनगर स्थित अल्केश्वर घाट में एक महिला ने अचानक अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक हुई इस घटना से वहां पर मौजूद लोग जोर जोर से चीखने लगे, तभी वहीं पर थोड़ी दूर खड़े शौकत ने आवाज सुनकर अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगा दी और नदी की तेज धार में बह रही महिला को बहने से बचाने में जुट गए। वह महिला को नदी किनारे लाने की कोशिश में लगे रहे। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के जवानों ने शौकत की सहायता से महिला को नदी से बाहर निकाला।
श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक रणवीर रमोला, हेड कांस्टेबल संदीप चौहान, जितेंद्र, मंजरी नेगी द्वारा तुरंत महिला को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया। बताया गया कि महिला खतरे से बाहर है और वह कुछ परेशान चल रही थी जिसके कारण उसने नदी में छलांग लगाई।