बिहार के रहने वाले सरफराज भविष्य में बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 25वां स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद सरफराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है। सरफराज सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल के छात्र हैं।
25वां स्थान प्राप्त करने के बाद सरफराज अपने पूर्व शिक्षक को नहीं भूले और सबसे पहले अपने शिक्षक सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य पूरन सिंह बिष्ट के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया और उन्हें मिठाई खिलाई। शिष्य के इस लगाव को देखकर शिक्षक भावुक हो गए और उन्होंने अपने शिष्य को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
बिहार के रहने वाले सरफराज ने बताया कि वह अपने गांव से कक्षा चार में यहां पढ़ने आया था। उस समय प्रधानाचार्य जी द्वारा कहा गया कि तुम अच्छा कर सकते हो और लगातार पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। समय-समय पर एक्स्ट्रा क्लास भी ली गई जिसके फलस्वरूप पढ़ाई में मन लगने लगा। पढ़ने की आदत के फलस्वरुप दसवीं में अच्छे नंबरों की बदौलत प्रदेश में 25वां स्थान लाने में सफल रहा। स्कूल में जितने भी कार्यक्रम होते थे, उनमें वह मुझे हमेशा भाग लेने को कहते थे। पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि सरफराज कई बार कहता था कि इस विद्यालय में पढ़ने का मन नहीं लग रहा है। लेकिन सरफराज को पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में फोकस करने के लिए भी कहा गया इसके बाद उसने मन लगाकर पढ़ाई की जिसके फलस्वरूप उसको यह सफलता प्राप्त हुई है सफल होने के बाद सबसे पहले उसने पहला फोन मुझे किया और कहा कि आपकी बदौलत मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है सरफराज की सफलता पर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई उसने मेरे साथ साथ संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
सरफराज ने कहा कि वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।