एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र द्वारा बाल रंग यात्रा के तहत किए जा रहे नाटक आयोजित
श्रीनगर। सतयुग में जन्मा एक दैत्य राजा हिरण्यकश्यप का वध भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार द्वारा किया गया था। अगर इस युग में यह अपराध होता तो हिरणकश्यप का मर्डर केस अदालत में चलता। फिर इस केस में तमाम तरह के गवाह पेश किए जाते अदालत में वकीलों के बीच रोचक जिरह होती। इसी पर आधारित भावपूर्ण नाटक का मंचन किया किया गया मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल श्रीनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा।
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र द्वारा बाल रंग यात्रा के तहत विभिन्न नाटकों का मंचन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री कृष्ण द्वारा लिखे गए हिरण्यकश्यप का मर्डर केस नाटक का मंचन शनिवार को चौरास परिसर के मिनी ऑडिटोरियम में किया गया कार्तिकेय खट्टर एवं अभिषेक बहुगुणा के निर्देशन में मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा इस नाटक का शानदार मंचन किया गया। हास्य प्रधान नाटक में छात्रों द्वारा किए गए भावपूर्ण मंचन ने उपस्थित दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। शौर्य धनाई ने जज, अंजलि व मोहित ने वकील, अंकुश ने हिरण्यकश्यप की भूमिका निभाई। प्रह्लाद की भूमिका कृष ने व नरसिंह की भूमिका शौर्य रावत ने निभाई। लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र के प्रोफेसर डीआर पुरोहित ने कहा कि छात्रों को रंगमंच का ज्ञान एवं उनकी प्रतिभा को अवसर देने के उद्देश्य से नाटकों का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन गुसाईं, शिक्षिका अर्चना बंगवाल व नीता उनियाल आदि उपस्थित थे।
बाल रंग यात्रा के तहत अन्य नाटकों का भी होगा मंचन
29 मई को ‘छोटी मुंह बड़ी बात’ नाटक का मंचन रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा, 30 मई को ‘जादुई छल्ला’ नाटक का मंचन परिष्कारम स्कूल के छात्रों द्वारा एवं 31 मई को ‘रावण लीला’ नाटक का मंचन भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा किया जाएगा।