समर कैंप में 130 बच्चे कर रहे प्रतिभाग
श्रीनगर। शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का शुभारंभ 28 मई को विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि कला नेगी एवं मैनेजर प्रत्यूष पंवार ने किया। समर कैंप में प्रतिभाग कर रहे बच्चे गन शूटिंग, थियेटर क्लासेस, ब्लॉगिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, डांसिंग, म्यूजिक, जूडो सहित कई प्रकार की रोचक गतिविधियों का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
हिल शूटिंग एकेडमी के धीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा बच्चों को गन शूटिंग, अरविंद टम्टा द्वारा थियेटर क्लासेस, यूट्यूब चैनल बैकपेपर जेरी के जयदीप रावत द्वारा ब्लॉगिंग, पीएसपी प्रोडक्शन के प्रांजल काला व शुभम द्वारा फोटोग्राफी, लक्ष्मी उनियाल द्वारा पेंटिंग, अभिषेक द्वारा डांसिंग, प्रवीन द्वारा म्यूजिक और अभिषेक चौहान द्वारा जूडो की ट्रेनिंग बच्चों को दी जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकला नेगी ने बताया कि समर कैंप में विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर के लगभग 130 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन हो रहा है। ताकि भविष्य में बच्चे अपनी क्षमता को पहचान कर सफल हो सकें।