हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब द्वारा हुई गोष्ठी आयोजित
श्रीनगर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब श्रीनगर की ओर से आयोजित गोष्ठी में बदलते दौर में पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान गोल्डन कार्ड की तर्ज पर पत्रकारों के स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने की मांग राज्य सरकार से की गई।
उप जिला अस्पताल श्रीनगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ.लोकेश सलूजा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ.रचित गर्ग व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बिजलवाण ने कहा कि पत्रकारों का कार्य बेहद भागदौड़ भरा व चुनौतीपूर्ण होता है। बदलते परिवेश में पत्रकारों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का नियमित चेकअप कराना भी बेहद जरूरी है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण उनियाल ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व न्यूज़ पोर्टल में कार्य कर रहे तमाम छोटे-बड़े पत्रकारों का पंजीकरण कराकर सरकार को पत्रकारों के स्वास्थ्य की जवाबदेही तय करनी चाहिए। पत्रकार कल्याण कोष में इजाफा करते हुए गोल्डन कार्ड की तर्ज पर पत्रकारों के लिए अलग से स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएं साथ ही इस स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से उनके परिजनों को भी इसके दायरे में लाकर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप थपलियाल, सत्य प्रसाद मैठाणी, पंकज मैंदोली, विनय भट्ट, मनोज उनियाल, कमल पिमोली, मनमोहन सिंधवाल, तनुज बडोनी, कार्तिकेय बहुगुणा आदि उपस्थित थे।