स्वास्थ्य के लिहाज से अनफिट तीर्थयात्रियों को हेल्थ स्क्रीनिंग के माध्यम से दिया जा रहा उचित उपचार
गढ़वाल। चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग एवं “द हंस फाउंडेशन” की टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है। विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां पढ़ते ही जून माह के पहले सप्ताह में चार धाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। जिनमें से कई तीर्थयात्री यात्रा के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होते। कम ऑक्सीजन और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा के दौरान दम फूलने से हृदय रोगियों, सांस संबंधी रोगियों व बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गत वर्ष यात्रा काल के दौरान हार्ट अटैक के कारण कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी लेकिन इस वर्ष तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा रूट पर हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश, बरकोट, हिना, सोनप्रयाग, पाण्डुकेश्वर, गोविन्द घाट में 50 हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किये गये हैं। जिसमें 55 साल से अधिक उम्र के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें उनका रक्तचाप, शरीर का तापमान, सुगर जाँच, ऑक्सीजन स्तर सहित अन्य जाँच की जा रही है। अनफिट यात्रियों को दवाई, परामर्श आदि देकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है।
चार धाम स्क्रीनिंग प्रभारी रमेश गड़िया ने बताया की अभी तक सभी हेल्थ कियोस्क सेंटर में 60 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कर्णप्रयाग में ट्रॉमा सेंटर एवं गौचर रजिस्ट्रेशन पॉइंट में हेल्थ मेडिकल कियोस्क स्थापित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, वहीँ ऋषिकेश में चार धाम पंजीकरण केंद्र ट्रांजिट कैंप में 12 हेल्थ कियोस्क सेंटर एवं 2 हेल्थ कियोस्क आरटीओ कार्यालय के समीप स्थापित किए गए हैं। लगभग 6000 यात्रियों को रेफर किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से अनफिट पाए गए 7000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को उपचार भी दिया गया है। गत वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को हुई स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं को देखते हुए इस वर्ष हेल्थ स्क्रीनिंग के द्वारा तीर्थयात्रियों को समय रहते उपचार व जरुरी स्वास्थ्य सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.