विभागीय अधिकारियों को दिये समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
श्रीनगर। कीर्तिनगर विकासखण्ड के जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग का गुरुवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भूमि पूजन किया। 2 करोड 2 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले इस मोटर मार्ग के भूमि पूजन होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी जताई गई। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी ने निर्माणदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग अस्थाई प्रखंड घनसाली के अधिकारियों को मोटर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही तय समय अवधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।
विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत मलेथा-जाखधार मोटरमार्ग के किमी 27 जुकणियों-अरखुण्ड से रिस्कोटी-अमोली मोटर मार्ग के 1.62 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य 202.80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। अब जल्द ही गांव के लोगों को वाहन सुविधा का लाभ मिलेगा। सड़क बनने से जहां लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी, वहीं गांव में रोजगार के मौके भी बनेंगे।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक विनोद कंडारी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। इस मौके पर ग्रामीण निर्माण विभाग अस्थाई प्रखंड घनसाली के अपर सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह गुनसोला, मंडल अध्यक्ष विकास मेहरा, सुरेश चंद्र, पूर्व प्रधान सुमेर चंद्र, जोत सिंह रावत, पुलमा देवी, दर्शनी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.