25 जून है आवेदन पत्र भरने की करने की अंतिम तिथि
गढ़वाल। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा सत्र 2023-25 की बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 16 जुलाई (रविवार) को गढ़वाल मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
जिसके लिए 9 जून (शुक्रवार) से ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भट्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त राजकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं स्ववित्तपोषित बीएड शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 16 जुलाई को किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण शुरू करने की तिथि 9 जून एवं ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून को निर्धारित की गई है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल के विभिन्न केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।