बैग मिलने के बाद परिवार ने ली राहत की सांस पुत्र पुलिस का आभार जताया
श्रीनगर। प्रसिद्ध शक्तिपीठ धारी देवी मंदिर में दर्शनों के लिए जा रही महिला का बैग गंगा दर्शन के समीप कहीं छूट गया। जिसमें उसके तकरीबन 12 लाख के गहने सहित कुछ नगदी थी। जब उन्हें बैग खोने के बारे में पता चला तो वह बेहद परेशान हो गए।
पौड़ी जिले की पोखड़ा विकासखंड से एक परिवार सोमवार को धारी देवी दर्शनों के लिए जा रहा था। रास्ते में गंगा दर्शन के समीप उन्होंने गाड़ी रोककर कुछ समय के लिए आराम किया। यहां महिला सड़क किनारे ही गहनों से भरा बैग भूल गई और सभी धारी देवी के दर्शनों के लिए रवाना हो गए। जब परिवार को बैग खोने की सूचना मिली तो सभी परेशान हो गए उन्होंने श्रीनगर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। तुरंत पुलिस जवानों द्वार वहां गश्त की गई और परिवार को बैग सुरक्षित लौटाया गया। जिसके लिए महिला और उसके परिवार ने मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पोखड़ा ब्लॉक की रजनी देवी ने बताया कि धारी देवी जाते समय रास्ते में कुछ देर के लिए गंगा दर्शन के समीप आराम किया, बैग से पानी की बोतल निकाल कर पानी पिया और बैग वहीं भूल गए। जिसके बाद हम धारी देवी के लिए रवाना हो गए मंदिर पहुंचने से पूर्व हमने देवी के लिए भेंट निकाली लेकिन देखा कि पर्स और बैग वहीं भूल गए। उसमें हमारे तकरीबन 12 लाख रुपये के गहने, कुछ रुपए और एटीएम आदि थे। वहां पर हमने होमगार्ड के जवान से कोतवाली का नंबर मांगकर कोतवाली में बैंक खोने की सूचना दी। इसी दौरान गश्त पर गई चीता पुलिस को वह बैग गंगा दर्शन के समीप रास्ते में ही मिल गया। उन्होंने सही सलामत हमें हमारा बैग लौटाया। जिसके लिए उन्होंने मित्र पुलिस का आभार जताते हुए सभी लोगों से पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने की बात कही।
कोतवाली के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि रुटीन गश्त के दौरान बेंच किनारे रखा बैग हमें मिला उसी दौरान हमें सूचना दी गई कि वह किसी महिला का है। बैग को सही सलामत महिला के सुपुर्द किया गया।