पौड़ी में बाल फिल्म महोत्सव का हुआ आगाज
फिल्म के सिनेमैटोग्राफर करन थपलियाल ने छात्रों संग साझा किये फिल्म निर्माण के अनुभव
गढ़वाल। मंडल मुख्यालय पौड़ी में बाल फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर छात्रों को ऑस्कर अवार्ड विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म एलीफेंट व्हिस्पर्स दिखाई गई। स्कूली छात्र फिल्म देख कर खूब रोमांचित हुए और उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म की खूब सराहना की।
रविवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म से प्रेरणा लेते हुए वन्य जीव और प्रकृति के साथ अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर फिल्म के सिनेमैटोग्राफर करन थपलियाल भी छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों व उपस्थित लोगों के साथ फिल्म शूट के अपने अनुभव साझा करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण भाव से हर कार्य सफल होता है। इस दौरान उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाने तथा फिल्म क्षेत्र में कैरियर बनाने के मार्ग में आने वाली चुनौतियों, उसके लिए की जाने वाली तैयारी और जरूरी मूलभूत बातों को युवाओं से साझा किया। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री एलीफेंट विस्पर्स का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि इंसान प्रकृति और वन्यजीवों के साथ मिलजुल कर भी रह सकते हैं। बाल फिल्म महोत्सव के तहत सोमवार को पांडवाज की फिल्म यकुलांस स्कूली छात्रों को दिखाई जाएगी।